सिकन्दरपुर (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र में नगरा बिल्थरा मार्ग पर तिरनई खिजिरपुर चट्टी पर तेज रफ्तार से जा रही बोलेरो ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई, जिसमें चालक समेत चार लोग घायल हो गए.
डॉ. श्याम कुमार राय (30), उनकी पत्नी अनिता राय (28) तथा उनकी बेटी रिदिमा ठाकुर (14 माह) अपने मूल निवास सीवान फतेहपुर नई जीरा बस्ती से अपने ससुराल मऊ जा रहे थे. इसी दौरान तिरनई खिजिरपुर चट्रटी पर उनकी बोलेरो एक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई. नतीजतन सभी लोग घायल हो गए. इस हादसे में घायल दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. बताते चलें कि डॉ. श्याम कुमार राय देवरिया जिले के बनकटा अस्पताल में तैनात हैं.