आज अमर शहीद मंगल पांडेय को श्रद्धासुमन अर्पित करेगा बागी बलिया

बलिया। बलिदानी एवं बागी भूमि बलिया के लोग मंगल पाण्डेय को अक्षुण्ण तथा अक्षय थाती को सहेजने के लिए प्रदर्शन करेंगे. आधार होगा प्रभात फेरी, झण्डोतोलन, गार्ड आफ आनर तथा श्रद्धांजलि सभा और सांस्कृतिक परम्परा का प्रतीक चैता.

उक्त उद्गार अमर शहीद मंगल पाण्डेय स्मारक समिति के अध्यक्ष शशिकांत चतुर्वेदी ने शुक्रवार को पत्रकारों के समक्ष व्यक्त किया. मंगल की प्रासंगिकता को राष्ट्रीय परिवेश का चिंतन बिंदु बनाने के लिए श्रद्धासुमन के गवाह होंगे. विभिन्न राजनीतिक दलों के कर्णधार विद्वत लोग, व्यापारी, छात्र एवं किसान जहां सिर्फ मंगल ही मंगल होगा.

जानकारी दी कि आठ अप्रैल दिन शनिवार को प्रातः 7 बजे प्रभात फेरी, आठ बजे झण्डोतोलन एवं गार्ड आफ आनर सायं चार बजे श्रद्धासुमन तथा रात्रि नौ बजे चैता का आयोजन होगा, जिसमें लोक गायक उमाशंकर बक्सर बिहारी एवं टूना सिंह गायघाट शिरकत करेंगे. चतुर्वेदी ने जनपद के क्रांति के अनुरूप कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बागी भूमि का आह्वान किया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’