


बलिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश सिंह ने बताया है कि बृहस्पतिवार से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय खुल गए हैं. विद्यालयों पर शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है. रसोइयां भी विद्यालयों में उपस्थित होकर शिक्षकों के साथ परिसर को पठन-पाठन लायक बनाने के लिए सफाई कार्य में सहयोग करेंगे. सभी शिक्षक विद्यालय परिसर में कार्य अवधि के दौरान बने रहेंगे.
इसे भी पढ़ें – नरही में बाढ़ के पानी में डूबने से एक और मौत
