बलिया। जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में दिनभर विकास कार्यों की मैराथन बैठकों का दौर चलेगा. इसमें लापरवाही पर सख्त कार्रवाई होने की भी उम्मीद है. इसको लेकर प्रभारी जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार ने सभी विभागीय अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं.
जिलाधिकारी गुरुवार की सुबह 11:30 बजे से 12:30 बजे तक चकबंदी व सर्वे विभाग की समीक्षा करेंगे, वहीं दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक राजस्व विभाग/ राजस्व परिषद के कार्यक्रमों की समीक्षा व ऑडिट प्रस्तर/मा. उच्च न्यायालय में योजित रिट याचिका व आदेश के अनुपालन की समीक्षा तथा दैवी आपदा से संबंधित कार्यों की समीक्षा करेंगे. शाम 3:30 बजे से 4:30 बजे तक कर करेत्तर राजस्व की समीक्षा की जाएगी. शाम 5:00 बजे से 6:00 बजे तक अभियोजन कार्यों की समीक्षा होगी. वहीं शुक्रवार को 11:30 बजे से 12:30 बजे तक बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, उच्च शिक्षा व डायट की समीक्षा की जाएगी, जिसमें सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेंगे. दोपहर 12:30 बजे से 1:30 बजे तक सोशल सेक्टर व बाल विकास विभाग की समीक्षा होगी. दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक होगी. जिसमें विकास कार्यक्रमों से संबंधित सभी अधिकारी उपस्थित रहेंगे. शाम 4:00 बजे से निर्माण कार्य, सांसद, विधायक, पूर्वांचल विकास निधि, त्वरित विकास योजना व मंडी समिति की समीक्षा होगी. यह जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार ने कहा है कि मुख्यमंत्री के प्राथमिकता कार्यक्रमों के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के विकास हेतु निर्धारित एजेंडा बिंदुओं के अनुरूप प्रगति रिपोर्ट के साथ संबंधित अधिकारियों की उपस्थित उक्त बैठकों में अनिवार्य है.