![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
85 किग्रा भार वर्ग कुश्ती में जमाया स्वर्ण पदक पर कब्जा
रेवती (बलिया)। क्षेत्र के तिलापुर निवासी मध्य प्रदेश पुलिस के रिटायर्ड इंस्पेक्टर दीनानाथ यादव पहलवान के पुत्र मध्य प्रदेश में एसएएफ 7वीं बटालियन के सब इंस्पेक्टर पहलवान शत्रुघ्न यादव ने यूएसए में चल रहे 2017 वर्ल्ड पुलिस ऐंड फायर गेम्स में 8 अगस्त को हुई 85 किलोग्राम भारवर्ग कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है. लॉस एंजिल्स में चल रही प्रतियोगिता में एकलव्य अवॉर्डी शत्रुघ्न यादव ने ग्रीक रोमन के 85 किलोग्राम भारवर्ग में यूएसए के पहलवान जोसुआ साटिथ को पटखनी दी. शत्रुघ्न ने पिछले साल अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती में कांस्य जीता था.
यह खबर ज्यों ही पिता दीनानाथ यादव तथा भाई भरत यादव को हुई, वह खुशी से झूम उठे. इसके साथ ही पूरे परिवार में मानो जश्न का माहौल हो गया हो. क्षेत्र के लोगों को इसकी जानकारी होते ही पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई और सभी के जुबां पर बस यही चर्चा रही कि शत्रुघ्न ने क्षेत्र को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया. इससे पूर्व दिल्ली में हुए 2017 वर्ल्ड पुलिस ऐंड फायर गेम्स के लिए ट्रायल में शत्रुघ्न सफल हुए थे. अपने गृह जनपद बलिया में भारतेंदु कला मंच के माध्यम से आयोजित जिला केशरी प्रतियोगिता में शत्रुघ्न पांच बार जिला केशरी रह चुके हैं. यही नहीं शत्रुघ्न मध्यप्रदेश कुमार तथा फरवरी में हुए मध्यप्रदेश महापौर प्रतियोगिता भी जीत चुके हैं. शत्रुध्न ने दूरभाष पर बताया कि फाइनल मुकाबला यूएसए के पहलवान जोसुआ साटिथ के साथ हुआ. शत्रुध्न रविवार को फ्लाईट से दिल्ली पहुंच गये है. सोमवार को वह ट्रेन से भोपाल पहुंचेंगे.