पुलिस भी चुस्त आबकारी विभाग भी मुस्तैद, नहीं रुक रही अवैध शराब की बिक्री

बलिया लाइव संवाददाता

रसड़ा (बलिया)। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस द्वारा जबरदस्त अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान को आमजन मानस सराहना भी कर रहा है. क्षेत्रीय जनों ने पूर्ण रूप से अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है. इस अभियान में  पुलिस के साथ साथ आबकारी विभाग को भी अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिये कमर कसना होगा.

रसड़ा में तो मिलावटी शराब की बिक्री जोरों पर

आबकारी विभाग के मिलीभगत से कई सरकारी देशी व अंग्रेजी के दुकानों पर धड़ले से मिलावटी शराब की बिक्री जारी है. रसड़ा क्षेत्र में तो सरकारी देशी अंग्रेजी के दुकानों पर मिलावटी शराब पीने को लोग विवश है. क्षेत्र में अनेको लोग इन सरकारी दुकानों के शराब पीने से बीमार भी  पड़े है. ऐसा नहीं की इन दुकानों पर मिलावटी शराब की बिक्री की जानकारी विभाग को नहीं है. विभाग या तो पैसा लेकर मिलावटी शराब बेचने की इजाजत देता है या किसी राजनीतिक दबाव के चलते विभाग चुप्पी साध लेता है.

दिग्गज माफिया पर किसी नजर नहीं

जब जब अवैध शराब रोकने का  अभियान चलाया जाता है, तब तब छोटे छोटे कारोबारियों को निशाना बना कर कोरम पूर्ण कर लिया जाता है. जबकि बड़े शराब माफियाओ पर किसी की नजर नहीं जाती है जो सरकार के नाक के नीचे अवैध शराब का कारोबार फैलाये है. अनेको बार अभियान चलाये जाने  के बावजूद अवैध शराब का धन्धा तेजी से फल फूल रहा है. अवैध शराब की विक्री पर पूर्णतया तभी सफलता मिलेगी, जब विभाग एवम पुलिस कागजी कोरम छोड़ सही रूप से अंजाम दे दे तो अवैध शराब का व्यवसाय बंद होने में देर नहीं लगेगी.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’