बलिया के आठ अंतरराज्यीय ठग, टप्पेबाज, लुटेरे वाराणसी पुलिस के हत्थे चढ़े

वाराणसी। वाराणसी जिला पुलिस ने शुक्रवार को अंतरराज्यीय टप्पेबाज, लुटेरे, ठगों के गैंग का राजफाश करते हुए आठ शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच की निगरानी में कैंट और सिगरा पुलिस ने नदेसर इलाके से सभी को गिरफ्तार किया. इन बदमाशों के पास से लूट के 1.70 लाख रुपये, असलहा, स्कार्पियो, बोलेरो, बाइक, मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद हुआ है.

एसएसपी सुरेश राव आनंद कुलकर्णी ने बताया कि गैंग लीडर रामजी यादव बलिया का रहने वाला है. यह गैंग बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के विभिन्न ज़िलों में चार पहिया वाहन के द्वारा एक व्यक्ति को लिटाकर बीमारी का बहाना बनाकर उसके इलाज के लिए होटल या लाज में रुक जाते थे और सुबह उठते ही बैंक की लाइन में लग जाया करते थे. अमूमन वे वहां से पैसे निकालकर लौटने वालों पर नजर रखते. इसके बाद उनकी बाइक पंचर कर उनके बैग छीन कर भाग निकलते थे. उन्होंने बताया कि इनका सरगना राम जी यादव टप्पेबाजी के लिए गाड़ियां उपलब्ध करवाता है और पैसे भी इसी को दिए जाते हैं, फिर वह सबका हिस्सा देता है. इस गैंग के खिलाफ वाराणसी, चंदौली, मऊ, बलिया, आजमगढ़, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, बिहार और मध्य प्रदेश में चोरी, धोखाधड़ी, लूटपाट, आर्म्स एक्ट सहित अन्य आरोपों में डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. 

इन पकडे गए लोगों में राम जी यादव निवासी काशीपुर थाना बलिया गैंग का सरगना है. इसके अलावा रामायन कन्नौजिया निवासी बेदुआ थाना बलिया कोतवाली, विपिन बिहारी ठाकुर निवासी कदम चौराहा, थाना बलिया कोतवाली, सर्वजीत यादव निवासी काशीपुरा थाना बलिया कोतवाली, दिनेश गिरी निवासी नई बस्ती, थाना दुबहड़, बलिया, ललन तुरहा निवासी नई बस्ती, थाना दुबहड़, बलिया और भगवान प्रसाद निवासी चमन सिंह का बाग़ थाना कोतवाली बलिया के रहने वाले हैं. पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ में वाराणसी समेत पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में वारदात कुबूल किया है.

एसएसपी ने बताया कि आठ बदमाशों को गिरफ्तार करने वाले क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह व उनकी टीम के एसआई राकेश सिंह, सुमंत सिंह, रामभवन यादव, पुनदेव सिंह, सुरेंद्र मौर्य, रामबाबू, रमेश तिवारी, चंद्रसेन सिंह, कुलदीप सिंह, सुनील राय, इंस्पेक्टर कैंट राजीव रंजन उपाध्याय, इंस्पेक्टर सिगरा सतीश सिंह की टीम को 25 हजार का पुरस्कार दिया जा रहा है. पुलिस टीम को पुरस्कृत करने के लिए आईजी रेंज और एडीजी जोन को भी संस्तुति की जाएगी.