बलिया। बिल्थरारोड विधानसभा सीट (पुराना नाम-सीयर) 357 में भाजपा नेत्री राजश्री बसन्त ने दस गांवों में उड़ान कार्यक्रम आयोजित करवाया. शुक्रवार को हुए इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजना के विषय में जानकारी दी गई. महिलाओं को सम्बोधित करते हुए राजश्री बसन्त ने कहा कि प्रदेश मे भाजपा की सरकार बनने पर ही केन्द्र सरकार द्वारा दी जाने योजना का सही ढंग से क्रियान्वयन होगा. प्रदेश सरकार के पास महिलाओं के लिए कोई सही योजना नहीं है. प्रदेश सरकार केन्द्र सरकार से मिलने वाला अनुदान का बंदरबाट कर रही है.
उड़ान कार्यक्रम को बिल्थरारोड विधानसभा क्षेत्र के पिपरौली, भीमपुरा नं. 1, तुर्तीपार, मिटकुना मोड़, मलप, कोड़ड़ा चौहान बस्ती, खन्दवा, कोठिया, लहसनिया, भीमपुरा नं. दो तथा हथौड़ा भवरकला आदि गांवों मे उडा़न के तहत कार्यक्रम आयोजित करवाया. इस मौके पर अब्यजा, शारदा देवी, चिंता देवी, रीता वर्मा, सुनीता सिंह, मानकेसी देवी, मीरा सिंह, संध्या तिवारी, किरन देवी, रम्भा देवी तथा मुन्नी सिंह ने अपना योगदान दिया.