आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर समेत तीन झुलसे, युवक की मौत

बलिया से संतोष शर्मा/रविशंकर पांडेय

मनियर थाना क्षेत्र के पिलूई गांव में गुरुवार की सुबह शौच करने गए किशोर समेत तीन लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए. तीनों को स्थानीय ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मनियर पहुंचाए. वहां डॉक्टरों की टीम ने एक को मृत घोषित कर दिया. शेष दो को प्राथमिक उपचार के बाद घर विदा कर दिया गया. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

पिलूई गांव निवासी विजय शंकर राजभर (21) पुत्र सुखी राजभर, शिवजी (18) पुत्र स्व. रामनाथ राजभर और बादल राजभर (16) पुत्र मुन्ना राजभर गुरुवार की सुबह शौच करने गांव से बाहर गए थे. इसी दौरान तीनों आकाशीय बिजली की चपेट मे आ गए. इस हादसे में वे बुरी तरह से झुलस गए. आस पास के लोगों ने किसी तरह से उन्हें प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मनियर पहुँचाया. वहां पर उपस्थित डॉक्टर ने विजयशंकर को मृत घोषित कर दिया. किशोर समेत अन्य दो को इलाज के बाद छोड़ दिया गया.

सुचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बताया तो यह भी जाता है कि मृतक विजय शंकर की शादी एक वर्ष पूर्व ही खेजूरी थाना क्षेत्र के जीगीरीसड़ निवासी बजरंगी राजभर की पुत्री कुमारी कंचन से हुई थी. उधर मृतक की मां सीरजिया देवी, पिता सुखी राजभर और भाई बबलु व सुकठ का रोते रोते बुरा हाल है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE