सिकंदरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के लखनापर पेट्रोल पंप के पास सड़क क्रॉस करते समय ट्रेक्टर से धक्का लग जाने के कारण तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. वहां मौजूद लोगों द्वारा उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर ले जाया गया. जहाँ से डाक्टरो ने दो को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
लखनापार गांव के निवासी चन्दन कुमार राजभर 23 वर्ष पुत्र मदन राजभर, सुग्रीम राजभर 25 वर्ष पुत्र उदय राजभर व
सुभाष राजभर 30 वर्ष पुत्र सत्यनरायन राजभर उसशा के तरफ से आ रहे थे. वे जैसे ही नगरा सिकन्दरपुर मार्ग पर आए की तेज गति से सामने से आ रही पोल लदे ट्रेक्टर ने जोरदार ध्क्का मार दिया, और टक्कर मारकर ट्रैक्टर वाला फरार हो गया. कुछ देर बाद स्थानीय लोगो ने सड़क किनारे गिरे देख इन लोगो को तत्काल सीएचसी सिकन्दरपुर पहुंचाया. जहां से डाक्टरो ने चन्दन व सुभाष को गम्भीरवस्था में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया .