ठेला को बचाने में गिट्टी लदा ट्रैक्टर खाई में पलटा, तीन घायल, गम्भीर

रसड़ा(बलिया)। कासिमाबाद मार्ग स्थित अखनपुरा पेट्रोल पम्प के समीप गिट्टी से लदी ट्रैक्टर टाली समेत सड़क के नीचे खाई में पलट गयी. जिसमें ड्राइवर समेत तीन लोग दब गये. काफी मशक्कत के बाद पुलिस एवं ग्रामीणों के सहयोग से ट्रैक्टर के इंजन में दबे लोगों को बाहर निकाला गया.

घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. जहां इलाज के दौरान तीनों की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. नीबू से गिट्टी लादकर गौरा जा रही ट्रैक्टर अखनपुरा पेट्रोल पम्प के समीप रसड़ा से सब्जी लेकर जा रहा ठेला को बचाने में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे खाई में पलट गया. ट्रैक्टर के इंजन में कोतवाली क्षेत्र के उरदैना निवासी ड्राइवर जंगली राजभर 40 वर्ष पुत्र गुलाब चन्द राजभर समेत शम्भू राजभर 35 वर्ष पुत्र मनोज एवं मनोज 30 वर्ष पुत्र रिखदेव दब गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से तीनों घायलों को बाहर निकाला गया. इलाज के दौरान तीनों की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’