बिल्थरारोड/रसड़ा (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के जमुआव गांव में रविवार की सुबह दो भाइयों के बीच जमीन विवाद में हुए मारपीट में तीन लोग घायल हो गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार के सुबह रामाकांत कन्नौजिया की भूमि विवाद को लेकर पड़ोसी से कहासुनी होने लगी. देखते देखते लाठी डंडे चलने लगे. जिसमे रामकांत, राधेकांत पुत्र स्व. शिवपूजन कन्नौजिया और अजय कन्नौजिया पुत्र रमाकांत कन्नौजिया घायल हो गए. किसी ने 100 नम्बर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को थाने ले गयी. इसके बाद सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुंचाया गया.
उधर, रसड़ा के माधोपुर में पुरानी रंजिश को लेकर रविवार की रात को महिलाओं में मारपीट हो गई. इसमें प्रभावती (55) तथा धर्मावती (50) घायल हो गईं. दोनों के बीच किसी बात को लेकर पहले विवाद हुआ, इसके बाद एक दूसरे पर टूट पड़ी. दोनों का इलाज स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया.