सिकन्दरपुर (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के पनिसरा गांव के समीप बिल्थरारोड-सिकंदरपुर मुख्यमार्ग पर शनिवार को दोपहर 12.30 बजे के आस-पास टेंपो-बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सरयू चौहान (35) ग्राम बिनहरी जखिनिया जनपद गाजीपुर, जयराम चौहान (55) ग्राम देवकली थाना नगरा, रामदयाल चौहान (30) निवासी ठेगवल सलेमपुर व टेंपो चालक सोनू (26) निवासी हरनाटार थाना उभांव गंभीर रूप से घायल हो गए. लहूलुहान घायलों को समाजसेवी सीपी सिंह द्वारा ग्रामीणों की मदद से तत्काल निजी साधन द्वारा सीयर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. सभी घायलों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. इसमें रामदयाल ने रास्ते में दम तोड़ दिया. जयराम चौहान अपने दामाद सरजू चौहान व रामदयाल को लेकर सिकंदरपुर की तरफ से बिल्थरारोड आ रहे थे. इस बीच हल्दीरामपुर पनिसरा गांव के समीप अनियंत्रित टेंपो अचानक सड़क की बायीं तरफ आ गया. इससे बाइक-टेंपो की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. घटना के समय टेंपो में चालक के अलावा कोई सवारी नहीं था. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक क्षतिग्रस्त हो गया व टेंपो चालक अपने वाहन का शीशा तोड़ बाहर जा गिरा.