तीन घंटे चले वाहन चेकिंग से हड़कंप

बांसडीह (बलिया)। पुलिस अधीक्षक बैभव कृष्ण के निर्देशन में मंगलवार को क्षेत्राधिकारी राम लखन सरोज व प्रभारी निरीक्षक दीप कुमार के नेतृत्व में विभिन्न चौराहों पर उप निरीक्षकों द्वारा सघन दो पहिया वाहनों की चेकिंग की गई. लगभग तीन घंटे चले वाहन चेकिंग में वाहन स्वामियों में हड़कंप की स्थित बनी रही.

मंगलवार को दिन के ग्यारह बजे से दो पहिया वाहन की चेकिंग बांसडीह के विभिन्न क्षेत्रों केवरा, नारायणपुर, बांसडीह, अंबेडकर तिराहा व कोतवाली के पास की गई, जिसमें लगभग बीस दो पहिया वाहनों का चालान एवं आठ वाहनों को सीज किया गया. पच्चीस सौ रुपये का जुर्माना भी वसूला गया. वाहन चेकिंग में उपनिरीक्षक एसपी श्रीवास्तव, मंशा राम गुप्ता, विकास यादव आदि रहे. (फोटो – प्रतीकात्मक)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’