रसड़ा (बलिया)। रसड़ा कासिमाबाद मार्ग पर अखनपूरा मोड़ के समीप शनिवार की सुबह 10:00 बजे बाइक सवार तीन मोबाइल लुटेरों को तमंचा ज़िंदा कारतूस समेत पुलिस ने धर दबोचा. तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओ में जेल भेज दिया.
बाइक सवार तीन बदमाशों को संदिग्ध परिस्थितियों में अखनपूरा मोड़ के समीप दिखने पर मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया. पुलिस द्वारा तीनों युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास से तीन तमंचे एवं तीन जिंदा कारतूस के साथ एक मोबाइल पाए गए.
तीनों गिरफ्तार युवक कोतवाली क्षेत्र के कैलिपाली निवासी शिवम गुप्ता पुत्र भोला गुप्ता, उसी गांव निवासी विक्की गुप्ता पुत्र वकील गुप्ता तथा शाह मुहम्मदपुर निवासी अमित गुप्ता पुत्र अखिलेश ने स्वीकार किया कि उन्होंने 19 जनवरी को एक मोबाइल छीना था, उन्होंने कटहुरा मोड़ पर मुंडेरा निवासी अतिकुरहमान को कट्टा सटा कर मोबाइल छीन लिया था. इनके पास बाइक यूपी 60 पी 1031 को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया. पकड़ने वाली टीम एसएसआई डीके चौधरी, राम सिंह यादव सहित हमराही रहे.