बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। वाहन चेकिंग के दौरान नरही पुलिस के हाथ शुक्रवार को बड़ी सफलता लगी. पुलिस ने वाहन पर लदे 32 पेटी अवैध देशी शराब के साथ तीन लोगों को तो गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद उनके द्वारा लक्ष्मणपुर चट्टी पर रखे गए 43 पेटी और शराब बरामद कर लिया गया. पुलिस ने तीनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया. थानाध्यक्ष राजेश यादव व एसआई दिलीप सिंह शुक्रवार को हमराहियों के साथ नरही थाने के सामने वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी बीच पुलिस ने बोलेरो नं. यूपी 60 एए 0065 को रोककर जांच किया तो उसमें से 32 पेटी अवैध शराब बरामद हुआ. पुलिस ने बोलेरो सवार परिखरा निवासी परमहंस सिंह पुत्र रणजीत सिंह, विवेक गोंड पुत्र हरेराम गोंड तथा पिपराकलां निवासी अभिमन्यु उर्फ कलिका सिंह को गिरफ्तार कर पूछ ताछ शुरू कर दिया. पुलिसिया पूछताछ से टूटे गिरफ्तार व्यक्तियों की निशानदेही पर पुलिस ने लक्ष्मणपुरचट्टी से 43 पेटी शराब और बरामद किया.