ठनक गया माथा – तैनात हैं आठ शिक्षक, उपस्थित मिले सिर्फ एक

बलिया। शिक्षा व्यवस्था का सच देख जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) कृपाशंकर पांडेय का माथा ठनक गया, क्योंकि एक विद्यालय पर तैनात आठ शिक्षकों में सिर्फ एक शिक्षक मौजूद मिले. वही, एक स्कूल सुबह 9.40 बजे तक खुला ही नहीं था. जिला समन्वयक ने अपनी रिपोर्ट बीएसए संतोष कुमार राय को सौंपते हुए एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति की है.

जिला समन्वयक ने बताया कि वे मंगलवार को शिक्षा क्षेत्र दुबहर के उप्रावि उद्धव दवनी का निरीक्षण करने सुबह 9.35 बजे पहुंचे. वहां तैनात पांच शिक्षक व तीन अनुदेशकों में महज एक शिक्षक ब्रजेश सिंह उपस्थित मिले. विद्यालय की व्यवस्था बिल्कुल ठीक नहीं थी. बताया कि कक्षा 6 पाठ्यक्रम को अब तक सिर्फ टच किया गया है, जो बहुत ही गंभीर मामला है.

बताया कि अनुपस्थित मिले प्रधानाध्यापक रफीउल्लाह, अनिल सिंह, दीनबंधु सिंह, विनय कुमार दूबे तथा अनुदेशक राजीव कुमार तिवारी, रिंकी व अर्चना यादव की रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपी गयी है. वहीं, प्रावि तिवारी बरहटा सुबह 9.45 बजे बंद था, लेकिन उसी वक्त प्रधानाध्यापक समरजीत बहादुर सिंह पहुंच गये. वहां, शिक्षिका प्रेमलता तथा रीना यादव अनुपस्थित रही.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’