शिक्षिका के घर से हजारों की चोरी

बलिया। कोतवाली क्षेत्र के गोपाल बिहार कालोनी में बृहस्पतिवार की रात चोरों ने सुधा पाण्डेय के मकान में किरायेदार प्रधानाध्यापिका संगीता चौबे के कमरों का ताला तोड़कर लाखों का सामान चुरा लिया. घटना के वक्त शिक्षिका मायके गई हुई थीं. शिक्षिका 18 नवंबर को अपने पिता के देहांत पर बहादुरपुर, नीरुपुर गई थीं. इसी बीच मकान के मुख्य गेट का ताला बंद देख चोरों ने उसे तोड़कर घर में घुसकर अंदर सभी कमरों व उसमें रखी आलमारी को तोड़कर गहना समेत नकदी चुरा ले गए.
चोरों ने रसोईघर के बर्तन तक को खंगाला. पड़ोसियों ने मुख्य गेट का टूटा ताला देख कर इसकी सूचना संगीता को दी. किसी तरह लौट वह मकान पर पहुंचीं तो वहां हालत देखकर अवाक रह गई. चोरी की सूचना मिलने पर सदर कोतवाली पुलिस पहुंच गई. पीड़िता ने बताया कि चोर दो हजार रुपये नकदी, हार, टप्स, चांदी के सिक्के आदि चुरा लिए हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’