पुलिस चौकी से सटे इलेक्ट्रानिक्स की दुकान से हजारों का सामान चोरी

सहतवार(बलिया)। स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नं 9 मे मंगलवार की रात चोरों ने पुलिस चौकी से मात्र 25-30 मी. की दूरी पर स्थित सहतवार समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता के इलेक्ट्रानिक्स की दुकान की पीछे से तीन फाटक तोड़कर लाख़ो के समान पर हाथ साफ कर दिये. दुकान के पीछे खेत मे चोरों से छुटे दो सरिया व एक चादर मिला. नगर पंचायत मे इस भीषण चोरी की घटना से व्यापारियों में दहशत फैल गया है. दुकानदार द्वारा चोरी की तहरीर सहतवार थाने मे दे दी गयी है. पुलिस तहरीर लेकर छानबीन शुरु कर दी है.

घटना के सम्बन्ध मे बताया जा रहा है कि सहतवार नगरपंचायत के वार्ड नं 12 निवासी सहतवार समाजवादी पार्टी के मुख्य कार्यकर्ता गणेश सिंह का कटरा नगर पंचायत सहतवार के वार्ड नं 9 मे है. उसी मे एक दुकान में  उनका लड़का मृगेश सिह यूनिक इलेक्ट्रिक एण्ड इलेक्ट्रानिक्स के नाम से दुकान चलाता है. मंगलवार के शाम को रोज की भाँति अपनी दुकान बन्द कर अपना घर चला गया. बुधवार की सुबह 9 बजे के करीब उनके दुकान के पीछे खेत मे काम करने के लिए उनका नौकर आया. मुख्य गेट खौलकर अन्दर गया तो देखा कि दुकान पर कोई नही है, और पीछे से दुकान का फाटक टुटा हुआ है. उसने इसकी सूचना तुरन्त जाकर घर वालों को दी.
दुकान के पीछे से फाटक टुटने की खबर सुनकर घर के लोग तुरन्त दुकान पर पहुँचे. वहाँ दैखे कि फाटक के ऊपर लगा सीसी कैमरा टुटा हुआ है. अन्दर गये तो अन्दर का भी दो लोहे का फाटक टुटा हुआ पाया. यह देखकर सब लोग घबरा गये. दुकान में अन्दर गये तो देखा कि सीसी कैमरे का डीवीआर व पीसी गायब है, व दुकान मे रखा महंगी 5 टीवी, ऊषा सिलिग पंखा एक, रीचार्ज कूपन लगभग 25 हजार का, एण्ड्रायड मोबाईल तीन, डीडीएच मशीन पाँच व  दुकान मे रखा पाँच हजार रुपया गायब था. गनेश सिह के लड़के मृगेश सिह द्वारा सहतवार थाने मे तहरीर दे दी गयी है। पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गयी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’