बसरिकपुर गांव में खिड़की तोड़कर घुसे चोरों ने की नकदी सहित हजारों की चोरी

सिकन्दरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के बसरिकपुर गांव में शुक्रवार की रात में खिड़की के रास्ते घर में घुस कर चोरों ने नकदी सहित लाखों रूपये के समान पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित ने चोरी के बारे में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दिया है.

गांव के नेसार अहमद के परिवार के सदस्य रात में गहरी नींद में सो रहे थे. उसी दौरान चोर मकान के पिछवाड़े की खिड़की तोड़ कर अंदर घुस गए और बक्स तोड़कर एक लाख रुपया नक़द व दस थान सोना व चांदी के जेवरात निकाल लिए. उसी दौरान खट पट की आवाज़ से उनकी पत्नी सूफिया खातून की नींद खुल गई और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. उसकी शोर से घबरा कर चोर मकान के प्रवेश द्वार का फाटक खोल कर नकदी व जेवर लेकर भाग गए.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’