सुखपुरा(बलिया)। थाना क्षेत्र के करनई चट्टी पर रविवार की रात चोरों ने आमने सामने स्थित दो पान की गुमटियों का ताला तोड़कर नकदी समेत लाखों रुपयों के सामानों पर हाथ साफ कर दिया. बलिया-सिकंदरपुर मार्ग पर करनई चट्टी पर सुरेश चौरसिया एवं दयाशंकर चौरसिया के पान की गुमटियां आमने सामने हैं. दोनों दुकानें काफी चलती भी हैं. पान खाने के शौकीन दूरदराज से इनके दुकानों पर आते हैं. रविवार की शाम प्रतिदिन की तरह दोनों अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर घर चले गए . सोमवार को तड़के सुबह जब दुकान खोलने दोनों अपनी -अपनी दुकानों पर पहुंचे तो गुमटियों का ताला टूटा और सामान बिखरा पड़ा देखकर दोनो का माथा ठनक गया. चोरी की अप्रत्याशित घटना से दोनों दुकानदार कुछ देर के लिए काफी असहज हो गए. इस बीच लोगों की भीड़ भी जुट गई. इन लोगों ने फोन से इस घटना की सूचना तत्काल सुखपुरा पुलिस को दी. कई घंटों बाद पुलिस पहुंची और आवश्यक जानकारी हासिल की. सुरेश चौरसिया ने पुलिस को दिए गए लिखित तहरीर में 62 रूपये नगद पान, पान मसाला, कीमती सिगरेट लगभग 40 हजार के सामान, दयाशंकर ने 25 हजार रूपये नगद, कीमती सिगरेट, पान मसाला, जर्दा कुल 35 हजार रूपये के सामानों की चोरी की जानकारी दी है. चोरी की घटना से समूचे क्षेत्र के व्यवसाइयों में काफी आक्रोश है.