यज्ञ की पूर्णाहुति पर हजारों लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद 

श्री लक्ष्मीनारायण यज्ञ समापन

दुबहड़(बलिया)। विश्व कल्याणार्थ दादा के छपरा आदि ब्रह्मबाबा के स्थान पर हो रहे श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की पूर्णाहुति वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंगलवार के दिन संम्पन्न हुआ. इस मौके पर क्षेत्र के कई गांवों के श्रद्धालु भक्तजनों ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा करते हुए यज्ञ के विशाल भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया. इस मौके पर भक्तजनों को संबोधित करते हुए यज्ञ के मुख्य संत गौ ऋषि स्वामी रामभद्र करपात्री जी उर्फ बालक बाबा ने कहा कि यज्ञ आदि कर्म करने से देवी देवताओं की कृपा क्षेत्र में सदैव बनी रहती है. जिससे प्रकृति द्वारा मिलने वाली समस्त नि:शुल्क सुविधाएं समय से प्राप्त होती रहती हैं. इस मौके पर पंडित अश्विनी उपाध्याय, पंडित गौरव कृष्ण शास्त्री, अखार के प्रधान प्रतिनिधि सुनील सिंह, विमल पाठक, गोगा पाठक, नफीस अख्तर, शमीम अंसारी, गुड्डू पांडेय, बीटू पांडेय, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह, उमाशंकर पाठक, गंगा पाठक, प्रभु नारायण पाठक, रविंद्र, अशोक, राजेश्वर पाठक, रामप्रवेश, भोला, आचार्य पंकज जी, शिव मंगल, लक्ष्मीनारायण जी, ऋषि जी, ओम प्रकाश पांडे, बजरंगी, छोटू, मनीष, मन्नू ,पिंटू शर्मा, केके दुबे, थानाध्यक्ष अशोक पाण्डेय, शिव मंगल सिंह, जाफर खान आदि लोग उपस्थित थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’