बांसडीह (बलिया)। मैरीटार गांव में एक घर में बोर्ड परीक्षा इण्टरमीडिएट हिन्दी द्वितीय प्रश्न पत्र की कापी लिखते रंगे हाथ पकड़े गए शुक्रवार वार को जेल भेजे गए. उन पर उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम की धारा 4/8/9/10 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. सूचना पर एसएचओ बांसडीह ने मैरीटार गांव में भीम सिंह के घर बोर्ड परीक्षा की कवर हटा कर भीतर की 12 कापियां व फोटो स्टेट पेपर पकड़ा. जिनमे से सात कापियां हल की जा चुकी थी. पुलिस ने मौके पर ही कापी के साथ पाले सिंह, शशि पाण्डेय, अंजनी यादव, दीपू सिंह व अमन सिंह को भी गिरफ्तार किया जिन्हे शुक्रवार को चालान किया गया. इस घटना के बाद क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा है. सवाल उठाया जा रहा है कि आखिर वह कापियां किस परीक्षा केन्द्र से आइ थीं. वह वहां जमा नहीं हुई तो फिर आगे पकड़ मे केन्द्र क्यों नहीं आया.