सत्कर्म करने वाले सदैव याद किए जाते हैं-मो.जियाउद्दीन

सिकन्दरपुर, बलिया. क्षेत्र के सिवानकला गांव में आयोजित एक शोकसभा में समाजसेवी स्व.लालती देवी का स्मरण करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. कार्यक्रम का शुभारम्भ मौजूद लोगों द्वारा उन के चित्र पर पुष्पार्चन के साथ हुआ. ततपश्चात वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व के बारे में चर्चा कर उन्हें एक समर्पित समाजसेवी बताया.

मुख्य अतिथि विधायक मो.जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि व्यक्ति की पहचान उस के कर्मों से होती है.
अच्छा काम करने वाला सदियों तक याद किया जाता है. स्व.लालती देवी गांव की एक सर्वप्रिय महिला थीं, जो आजीवन महिलाओं के उत्थान के लिए प्रयासरत रहीं सब के दुख सुख में शामिल होना उनके चरित्र में था. साथ ही वह महिलाओं की जगह जगह बैठक कर उनके अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में जागरूक करती थीं.

उनके आदर्शों को अपनाने की सभी को सलाह दिया. भाजपा नेता विनोद शंकर गुप्त, ग्राम प्रधान तारिक़ अजीज गोलू, पूर्व प्रधान राजेन्द्र राजभर, पूर्व उप प्रमुख डॉ मोहन प्रसाद, मो.ताबिश, अभय चन्द गुप्त, हरिहर राजभर, अजय कुमार वर्मा, गौरीशंकर गौतम, सन्तोष यादव, सुनील गुप्त, मनीष राजभर आदि मौजूद रहे।अध्यक्षता सत्यप्रकाश सिंह यादव व संचालन गोविन्द गुप्त ने किया.
सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’