बलिया। धान क्रय के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई.
जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों की सुविधा को देखते हुए धान की खरीद होनी चाहिए. विपणन अधिकारी व निरीक्षकों को सचेत करते हुए कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य 1470 से कम पर खरीद की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. ध्यान रहे हर किसान अपना धान क्रय केंद्र तक ले जाए और उसको उचित मूल्य मिले. किसानों का भुगतान भी समय से पारदर्शी तरीके से होना चाहिए.
बताया गया कि इस बार 38 क्रय केंद्र खोले गये है. डिप्टी आरएमओ नरेन्द्र तिवारी ने सभी क्रय केंद्र प्रभारियों को केंद्र पर अनिवार्य रूप से रहकर खरीद करने का निर्देश दिया. बैठक में एडीएम मनोज सिंघल के अलावा राइस मिलर्स भी मौजूद रहे.