दो दर्जन गांवों के पैतीस हजार लोगों का संकट गहराया

बलिया। दुबेछपरा रिंग बांध टूटने से इलाके के लगभग दो दर्जन गांवों की 35 हजार की आबादी प्रभावित हुई है. इन ग्रामीणों के सर पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. जिला प्रशासन और स्वयं ग्रामीण बीते कई दिनों से बांध को बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे. फिलवक्त दुबेछपरा ढाले पर भगदड़ के हालात हैं. हाईवे पर ट्रैफिक ठहर सा गया है. दुबे छपरा रिंग बांध प्राथमिक विद्यालय के सामने करीब 20 फीट की दूरी में टूटा है.

जब भी कोई नाव या हेलीकॉप्टर दिखाई देता है तो बाढ़ प्रभावित लोगों में की आंखों में आशा की किरण नजर आऩे लगती है, लेकिन लोग ऐसे ही आते और भ्रमण करके चले जाते हैं. हाथ लगता तो केवल निराशा. (फोटो – अखिलेश ठाकुर)
जब भी कोई नाव या हेलीकॉप्टर दिखाई देता है तो बाढ़ प्रभावित लोगों में की आंखों में आशा की किरण नजर आऩे लगती है, लेकिन लोग ऐसे ही आते और भ्रमण करके चले जाते हैं. हाथ लगता तो केवल निराशा. (फोटो – अखिलेश ठाकुर)

वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने भी मोर्चा संभाला 

जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस की पहल पर शनिवार को वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने भी राहत सामग्री वितरण का मोर्चा सम्भाल लिया. जिले के मैरून गांवों (बाढ़ से चारों तरफ से घिरे गांव) में 800 पैकेट राहत सामग्री बांटी गयी.

लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कवायद जारी है. (फोटो - अखिलेश ठाकुर)
लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कवायद जारी है. (फोटो – अखिलेश ठाकुर)

नौरंगा, रामपुर कोड़हरा, बहुआरा में राहत सामग्री बांटी

जिलाधिकारी के नेतृत्व में हेलीकॉप्टर से गयी टीम ने दो शिफ्ट में ये राहत सामग्री बांटे. पहले शिफ्ट में बैरिया तहसील के गांव नौरंगा, रामपुर कोड़हरा, बहुआरा में राहत सामग्री बांटी गयी. राहत सामग्री के रूप में दो-दो किग्रा आटा, चावल, दाल के अलावा माचिस, मोमबत्ती के पैकेट गिराये गये. वितरण के दौरान बाढ़ पीड़ित काफी उत्सुक दिखे. राहत सामग्री पाकर पीड़ित काफी खुश दिखाई दे रहे थे. इसके बाद हेलीकॉप्टर द्वारा दूसरे शिफ्ट में बलिया सदर तहसील के शिवपुर दियर,  कुल्हड़िया, पलिया खास, बघेजी आदि गांवों में राहत सामग्री के पैकेट गिराये गये.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’