बसंतपुर में अबूझ हालात में मिला किशोरी का शव

बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव की बिंद बस्ती में रविवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में आरती (16) पुत्री विजयशंकर को मौत हो गई. घर के अंदर उसका शव मिलने से परिवार वाले अवाक हो गए. परिवार वालों ने पड़ोस की महिलाओं पर साड़ी के फंदे से गला दबाकर मौत के घाट उतारने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

विजय शंकर के परिवार के सदस्य सुरहाताल में खेतों में करने के लिए गए हुए थे. काफी देर बाद जब घर एक युवती आई तो आरती जमीन पर बेहोश पड़ी हुई थी. उसके काफी प्रयास के बाद भी वह कुछ नहीं बोल सकी. इसके हो हल्ला पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. हनुमानगंज चौकी इंचार्ज करूणेश कुमार सिंह तत्काल पहुंच गए. पुलिस को परिवार वालों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व पड़ोसी से विवाद हुआ था. उस दौरान इसे जान से मारने की बात कह रहे थे. एसओ रत्नेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के अनुसार गांव की तीन महिलाओं के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’