
छत के रास्ते चोरों ने लाखों के गहने उड़ाए
रसड़ा. कोतवाली क्षेत्र के रौराचवर गांव में बुधवार की रात्रि चोरों ने छत के रास्ते विनोद यादव के घर में प्रवेश कर लाखों के गहने सहित अन्य कीमती सामानों पर हाथ साफ कर चंपत हो गए.
घटना की जानकारी होने पर स्वजनों के होश उड़े गए. कोतवाली में दी गई तहरीर में पीड़ित विनोद यादव ने कहा कि चोरों ने छत के रास्ते प्रवेश कर घर के कई कमरों को खंगाला तथा तीन बक्से, एक बैग से सोने-चांदी के लाखों के गहने सहित अन्य कीमती सामान लेकर उसी रास्ते भाग निकले. सूचना पर पुलिस जांच में जुटी है.