![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बांसडीह (बलिया)।स्थानीय कोतवाली अंर्तगत बांसडीह कस्बे के बड़ी बाजार में मंगलवार की रात चोरों ने दो दुकानों का ताला तोड़कर हजारों रुपये नगदी पर हाथ साफ कर लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम जांच-पड़ताल कर रही है. बड़ी बाजार स्थित कस्बा निवासी सुनील गुप्ता की किराना व जनरल स्टोर की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने कैश बॉक्स में रखे 31 हजार रुपये उड़ा ले गए. वहीं, लगभग 50 मीटर की दूरी पर कस्बा निवासी मुख्तार की पान की दुकान का भी ताला तोड़ कर उसमें रखे नगदी 13 हजार के सिक्के व सामान गोपाल पर हाथ साफ कर दिया. इसकी जानकारी उस समय हुई जब बगल के दुकानदार अपनी दुकान खोलने आये. देखा कि बगल के किराना दुकान का ताला व दरवाजा टूटा हुआ है. यह देख आस पास के लोग भी इकठ्ठे हो गए और दुकान मालिक सुनील गुप्ता को मोबाइल से सूचना दी. सूचना मिलते ही दुकान मालिक भागता हुआ दुकान पर पहुंचा. दरवाजा व ताला टूटा देख उसके होश उड़ गए. अपने को संभालते हुए जब दुकान के अंदर गया तो देखा कि कैश बॉक्स ही गायब है. उसने बताया कि बिक्री के 31000 रुपये उसी में रखे थे, जो गायब हैं. वहीं घटनास्थल से महज 50 मीटर की दूरी पर कस्बा निवासी मुख्तार की पान दुकान का भी ताला टूटा था. दुकानदार ने बताया कि दुकान में रखे 13 के सिक्कों के साथ कुछ सामान गायब है. एसआई राजेश यादव व चौकी इंचार्ज उमेश यादव के साथ फोरेंसिक इंचार्ज आरबी यादव तथा धर्मेन्द्र यादव ने अपने स्तर जांच शुरू कर दिया है.