

रसड़ा (बलिया) से संतोष सिंह
रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के पकवाइनर चट्टी पर मंगलवार की रात में चोरों ने तीन दुकानों का शटर तोड़ कर 11 हजार नगदी समेत लाखों रुपयों के समान पर हाथ साफ किया. पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

पकवाइनर चट्टी के समीप मऊ जनपद के कन्सो निवासी अरविंद कुमार पुत्र चतुरी राम निवासी का मोनो कलेक्शन एवं शिवांश शु सेंटर दोनों दुकानों का शटर तोड़ कर चोरो ने नगदी 3,000 रुपये और एक लाख रुपये का जीन्स पैंट सहित अन्य कीमती कपड़ों पर हाथ साफ कर दिया. चोरों ने उनके बगल स्थित रजमलपुर पकवाइनर निवासी दिलीप कुमार पुत्र जनार्दन राम की क्लिनिक से 8 हजार नगद के साथ साथ लैपटॉप सहित अन्य समान उठा ले गए. इस चट्टी पर चोरों द्वारा बार बार चोरी की घटना से दुकानदारों समेत अन्य लोग दहशत में है. दुकानदारों द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.