छेड़खानी भी की और घर में घुसकर पीटा भी

बांसडीह(बलिया)। छेड़खानी का विरोध करने पर आरोपियों ने घर में घुस कर मारपीट की.
बांसडीह कस्बे के दक्षिण टोला में रविवार की शाम एक युवती के घर मे उसी मोहल्ले का एक मनबढ़ युवक घुसकर छेडख़ानी करने लगा. छेड़खानी से तंग आकर लड़की ने हो हल्ला किया तब तक परिजन भी आ गये, और छेड़छाड़ करने वाले यवुक को पकड़ कर वहीं बैठा लिए.

तब तक छेड़छाड़ करने वाले युवक ने मोबाइल से अपने घर पर सूचना दे दी. सूचना पर युवक के परिजन लड़की के घर में घुस गए, और लड़की के परिजनो को मारने पीटने लगे. जिसमें लड़की का भाई आशीष सोनी 20 वर्ष, रितीक 18 वर्ष व 70 वर्षीया दादी शारदा देवी घायल हो गयी. जिसमे शारदा देवी को गंभीर चोटें आयी. सूचना पाकर मौके पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी घायलों को इलाज के लिए बांसडीह सीएचसी भेजवाया. जहां से डॉक्टरों ने तीनों को जिलाचिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. पीड़िता के भाई के तहरीर पर पुलिस ने पाँच लोगो के खिलाफ धारा 147, 354 A,452, 323, 504, 506 आईंपीसी व 7/8 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’