संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलने से मचा हड़कंप

ghazipur jail inmate suicide
संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलने से मचा हड़कंप

बलिया. थाना क्षेत्र के गड़वार-मिश्रोली नहर मार्ग पर सोमवार को खेत में एक व्यक्ति का शव मिलने से कोहराम मच गया.
मृत व्यक्ति की पहचान शिवलाल यादव पुत्र स्व.चन्द्रशेखर यादव निवासी बाराबन्ध थाना गड़वार के रूप में मृत व्यक्ति के पुत्र अमन ने की. परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृत शिवलाल रविवार की सुबह घर से किसी कार्य के लिए निकले थे. लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे.

लेकिन सोमवार को शिवलाल  सुबह गड़वार-मिश्रोली नहर मार्ग पर खेत में संदिग्धावस्था में मृत पड़े मिले. शिवलाल गुजरात में प्राइवेट कंपनी में कार्य करते थे. पांच दिनों पूर्व ही अपने गांव आये थे. इनका एक पुत्र व एक पुत्री है.
इस बाबत थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

  • आशीष दुबे की रिपोर्ट
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE