बांसडीह (बलिया)। केंद्र सरकार द्वारा 1000 और 500 के नोट बंद किए जाने की खबर अब लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है. बांसडीह स्थित भारतीय स्टेट बैंक, इलाहाबाद बैंक, यूनियन बैंक, पूर्वांचल बैंक , कैथवली स्थित सेन्ट्रल बैंक की शाखा में शुक्रवार को सुबह बैंक खुलते ही लोगो की लम्बी लाईन लग गई.
बैंको में समय से करेंसी न पहुंच पाने पर भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से दस दस रुपये के सिक्के बटने लगे. इलाहाबाद बैंक शाखा बांसडीह में दो बजे स्थित यह हो गई की बैंक के कैश ख़त्म हो गया, शाखा प्रबंधक ठाकुर प्रसाद सिंह ने बताया कि अभी तक बैंक में कैश की व्यवस्था नहीं है. लगभग 14 लाख रुपये बाटा गया है व एक करोड़ से ऊपर जमा हुआ है.
पूर्वांचल बैंक के शाखा प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया 2 लाख तक कैश बाटा गया है व लगभग एक करोड़ से ऊपर जमा हुआ है. हर बैंक की स्थिति लगभग यही रही. लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नई नोट अभी तक किसी भी बैंक में नहीं पहुंच पाई थी.