

नगरा (बलिया)। लगभग डेढ़ दो माह पूर्व आई तेज आंधी पानी से गिरे विद्युत पोल को विभाग द्वारा अबतक ठीक नही किए जाने से नहर मार्ग पर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर शिक्षा ग्रहण करने के लिए छात्र छात्राओं को जान जोखिम में डालकर जाना पड़ता है. गिरे हुए विद्युत पोल से विद्युत आपूर्ति भी की जाती है. गिरे हुए पोल के तार नहर पुलिया के ऊपर से गुजर रहे है. जो कभी भी दुर्घटना को अंजाम दे सकते है. इस तार को हटाने के लिए विद्यालय से जुड़े लोग अनेको बार विद्युत महकमा से कह चुके है. लेकिन महकमा पर कोई असर नही है.

पिछले दिनों आई आंधी पानी में गिरा विद्युत पोल एक पेड़ के सहारे रुका हुआ है, तथा उसके तार सिर के ऊपर से गुजर रहे है. जो आसानी से हाथ से स्पर्श किया जा सकता है. गिरे हुए विद्युत पोल से बिजली सप्लाई भी होती है. नहर पुलिया से ही प्रतिदिन तमाम छात्र छात्राए पढ़ने के लिए पूर्व माध्यमिक विद्यालय में जाते है. ऐसे में किसी समय कोई दुर्घटना हो सकती है. इस मार्ग से आमजन के भी हमेशा आना जाना लगा रहता है. छुट्टी के दिनों में इस विद्यालय पर अक्सर छोटे बड़े कार्यक्रम होते रहते है. जिसमे लोगो का आना जाना लगा रहता है. इस विषम परिस्थिति में यदि सम्बन्धित विभाग सक्रिय होकर गिरे हुए पोल को सही नही करता तो भविष्य में किसी बड़े दुर्घटना से इनकार नही किया जा सकता है.
