सहतवार बड़े पोखरे पर दुकान में चोरी

बांसडीह/सहतवार (बलिया)। सहतवार थाना क्षेत्र में सोमवार की रात चोरों ने सहतवार बड़े पोखरे पर स्थित लालटेन व स्टोव वगैरह की दुकान का पटरा उखाड़ कर हजारों रुपये का समान चुरा लिया. दुकानदार द्वारा दुकान में चोरी की तहरीर सहतवार पुलिस चौकी पर दे दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक के सुल्तानिया मुहल्ला निवासी अनन्त कुमार कसेरा पुत्र भरत कसेरा सहतवार बड़े पोखरे पर स्थित किराये की दुकान में लालटेन, स्टोव व टार्च वगैरह की मरम्मत करते हैं एवं बेचते हैं. सोमवार की शाम को रोज़ की भांति अपनी दुकान बन्द कर वे घर चले गए. मंगलवार की सुबह आकर अपना दुकान खोले तो  अन्दर का नजारा देखकर दंग रह गए. दुकान में लगे दरवाज़े का पटरा उखड़ा हुआ था. दुकान मे जांच करने पर पता चला कि गैस चुल्हा तीन पीस, टार्च 20 पीस, लालटेन 6 पीस, 300 रुपये चेन्ज सहित छोट छोटे अन्य समान नदारद हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’