बैरिया (बलिया)। बैरिया थाना क्षेत्र के इब्राहिमाबाद पशु मेला परिसर में स्थित गोंड मठ हनुमान मन्दिर का ताला तोड़ कर रविवार की रात साउंड मशीन, बैट्री, माइक व स्टेबलाइजर चोर चुरा ले गए.
इसे भी पढ़ें – पीने के पानी तक के मोहताज हैं सिकंदरपुर के बाशिंदे
इस मामले में मन्दिर कमेटी के प्रबन्धक तारकेश्वर गोंड ने बैरिया थाने में तहरीर दी है. तारकेश्वर का कहना है कि पहले भी कई बार मन्दिर से सामान चोरी गया है. हर बार तहरीर दी जाती है. पुलिस की उदासीनता से चोरों का मनोबल बढ़ जाता है और बार-बार चोरी की घटना हो रही है.
इसे भी पढ़ें – 62 लाख डकार गए, मगर पीने के पानी तक के मोहताज