हरिहाकलां (बलिया)। युवाओं ने अब ठाना है, स्वच्छ सुन्दर हरियाली से परिपूर्ण गांव और राष्ट्र बनाना है.
गुरुवार को नेहरू युवा केंद्र बलिया के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद युवा मंडल हरिहा कलां के युवाओं ने पौधरोपण का आयोजन किया. पूरे गांव में जगह-जगह पौधे लगाकर पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाया गया. अंकु गुप्ता के जन्म दिन पर आयोजित इस कार्यक्रम में टिंकू, दिनेश, राजू मिश्र, संजीत वर्मा, अरविंद वर्मा, उपेंद्र, धनु, सतेंद्र, गोलू, लक्ष्मण, बादल, नीलेश, गुड्डू, दिनेश मिश्रा राजधन आदि ने भागीदारी की.