ताजिया जुलूस में युवाओं ने खूब दिखाए करतब, शान्तिपूर्वक मातमी त्यौहार सम्पन्न 

रेवती (बलिया)। स्थानीय नगर पंचायत में रविवार को मुहर्रम के अवसर पर ताजिया जुलूस निर्धारित मार्गो से होते हुए दहताल के पार कर्बला में रात्रि करीब 10 बजे सुपुर्द-ए-खाक किया गया. सर्वप्रथम बाड़ीगढ की ताजिया, ताजियादार मुर्तजा अंसारी के नेतृत्व में तथा कौलिन पाण्डेय के टोला की ताजिया, ताजियादार असरफ अली के नेतृत्व में बिचलागढ़ स्थित मुख्य अखाड़े की बुढ़वा इमाम की ताजिया से आकर मिलीं जहां से करीब 3.15 बजे खां साहब के गेट के नेतृत्व में तीनों ताजिया रामलीला मैदान, सेनानी पथ, मौनी बाबा हनुमान मंदिर, पावर हाउस, बस स्टैंड, बाजार, बीज गोदाम, उत्तर टोला पुल होते हुए दह ताल के पार स्थित कर्बला में ले जाकर दफन किया गया.

इस बीच जगह -जगह अखाड़ा जमा कर युवाओं ने अपने अद्भुत कला कौशल पेश किया. जिसे लोग आश्चर्य भरी निगाहों से देख रहे थे. जुलुस में हिन्दू भाईयों की सराहनीय सहभागिता रही. इससे पूर्व बड़ी मस्जिद, छोटी मस्जिद, थाना के सामने स्थित मस्जिद व कौलेन पांडेय के टोला में मुस्लिम बन्धुओं ने नियत समय पर नमाज अता किया. उधर रामपुर तथा मुनछपरा में भी ताजिया जुलुस मो.सकूर एवं पीर मोहम्मद के नेतृत्व में निकला. जो अपने-अपने गांव स्थित कर्बला मेें दफन हुआ. ताजिया जुलूस में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर पाण्डेय”कनक”, अखाड़ेदार बिटानी खां, बरकतुल्लाह खां, ताजियादार मजहर अंसारी, अशरफ अली, मुर्तजा अंसारी, मुन्ना खां के अलावे में विभिन्न समाजसेवी व पूर्व सभासद शामिल रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

एसडीएम बैरिया राधेश्याम पाठक, सीओ बैरिया उमेश कुमार यादव, एसएचओ कुंवर प्रभात सिंह सहित पुलिस लाईन की फोर्स मुसतैद रही. नगर का भ्रमण करते हुए ताजिया जुलूस जब बाजार स्थित मूर्ती नं. चार के सामने पहुंची तो दोनो पक्षों का श्रद्धा अपने चरम पर पहुंच गया. एक तरफ या हुसैन के नारे लगाये जा रहे थे तो दूसरी तरफ दुर्गा माई की जय का नारा पूरे स्थल को गुंजायमान कर रहा था. पुलिस बल ने काफी सूझ-बूझ के साथ बीच में पंक्ति बना कर ताजिया जुलुस को जल्दी निकाला. वहां से बीज गोदाम तथा दुर्गा मन्दिर पर भी कोमोवेश में वही स्थिति रही. पुलिस के साथ-साथ दोनों समुदायों के बुद्धजीवी वर्ग की जुलुस को शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने में अहम भूमिका रही.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE