रेवती (बलिया)। स्थानीय थानाक्षेत्र के दलछपरा हाल्ट रेलवे स्टेशन से सोमवार की सुबह जहर खुरानी का शिकार अज्ञात युवक को सीएचसी भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात गम्भीरावस्था में उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह दलछपरा हाल्ट रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात अचेत 30 वर्षीय युवक गिरकर कांप रहा था. आस-पास के लोगों ने उसे आग तपाया तथा 100 नं.पर सूचना देने के साथ ही 108 एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी रेवती पहुंचाया. प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. शशि प्रकाश पांडेय ने बताया कि उसके मुंह से झाग आ रहा था तथा वह अचेत था. अस्पताल के सफाईकर्मी पथ्थल राम के साथ उसे जिलाचिकित्सालय रेफर कर दिया गया.