रेवती (बलिया)। क्षेत्र के कुंआ पीपर गांव में नव वर्ष की खुशियों पर उस समय ग्रहण लग गया, जब शौच करके वापस लौटने के बाद एक तीस वर्षीय युवक की मौत ठंड लगने से हो गई.
युवक की मौत से परिवार सहित मुहल्ले में मातम पसर गया. जानकारी के अनुसार उक्त गांव का फूल चन्द राजभर पुत्र साहा देव राजभर रविवार की भोर में शौच के लिए बाहर गया हुआ था. शौच से निवृत्त होकर होकर घर लौटने के साथ ही उसके शरीर में तेज कंपकंपी होने लगी. परिवारी लोगों ने अलाव जला कर उसे गर्म करने का प्रयास किया. जब कंपकपाहट बंद नहीं हुई तो उसे स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया. वहां चिकित्सकों ने उपचार किया. परिवार के जय प्रकाश राजभार, भुवाली राजभर ने बताया कि फूल चन्द को घर लाये जाने के बाद भी उसके शरीर का कंपन काफी देर तक जारी रहा. पुनः उसे लेकर अस्पताल ले जाया जाया जा रहा था तो रास्ते में ही फूल चंद ने दम तोड़ दिया. शव घर लाये जाने के बाद मृतक की पत्नी रेखा तथा मां मोती लालों देवी के करूण क्रन्दन से उपस्थित लोगों की आंखें नम थी.