कोटवा में गड्ढे में उतराया मिला युवक का शव

बैरिया (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोटवा गांव में कोटवा इब्राहिमाबाद मार्ग पर स्थित एक गड्ढे में बुधवार को दोपहर दो बजे के लगभग एक अज्ञात युवक का शव उतराता देखा गया.

 

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर क्षेत्राधिकारी बैरिया त्र्यंबक नाथ दूबे सदल-बल पहुंच कर जांच में जुट गए हैं. लाश को गड्ढे से बाहर निकाला जा रहा है. आशंका जताई जा रही है कि यह लाश 3 या 4 दिन पुरानी है. अनुमान है कि धनुष यज्ञ मेले में जा रहा कोई व्यक्ति शराब के नशे में गड्ढे में गिर होगा या किसी भी बात पर इसे किसी ने उसे गड्ढे में धकेल दिया हो….. विस्तृत खबर थोड़ी देर में. 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’