मुंडन संस्कार में गया युवक गंगा में डूबा

road accident

मुंडन संस्कार में गया युवक गंगा में डूबा
दुबहर, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के शिवरामपुर गंगा घाट पर बुधवार को मुंडन संस्कार में गया एक युवक गंगा में स्नान करने के दौरान डूब गया.
जानकारी के अनुसार ग्राम सभा अखार के बैजनाथ छपरा निवासी गोलू भारती (24 वर्ष) पुत्र इंद्रजीत भारती नगवा निवासी अपने मामा कृष्णा राम के लड़के के मुंडन में शिवरामपुर घाट पर गया था.

अचानक नहाते वक्त गहरे खाई में चला गया और बाहर नहीं निकला.वहां उपस्थित लोगों ने काफी खोजबीन किया फिर इस घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी.

उसके परिजन भी घाट पर पहुंचकर काफी खोजबीन किए लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला. बताया जाता है कि गोलू की शादी अगले माह 15 जून को तय थी.  इस घटना की जानकारी होते ही बैजनाथ छपरा वरना कावा दोनों गांव में मातम छाया हुआ है.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’