रसड़ा (बलिया) | चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के टिकादेवरी नगपुरा निवासी एक युवक की करेंट की जद में आने से शुक्रवार को मौत हो गयी. वह ट्यूबवेल के तार की चपेट में आ गए. वह दो परिवारों का इकलौता आसरा थे. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
नागपुर गांव के मूल निवासी अरविन्द सिंह (45) पुत्र सर्वजीत सिंह अपने परिवार के इकलौते पुत्र थे. वे अपने फूफा टिकादेवरी निवासी नन्द किशोर सिंह के यहां भी रह कर खेती बारी का देखभाल किया करते थे. शुक्रवार की सुबह टिकादेवरी नदी के पार अपने खेत का सिंचाई कर रहे थे. उसी समय ट्यूबवेल के तार की जद में आ गए. आस पास के लोग दौड़ कर जब तक उन तक पहुंचते तब तक अरविन्द दम तोड़ चुके थे.