सिकंदरपुर (बलिया)। समीप के शेखपुर गांव निवासी सुरेश बांसफोर की शुक्रवार रात में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया. सुरेश शाम को सिकंदरपुर से शराब पीकर पैदल ही अपने गांव जा रहा था. इस दौरान उसने रास्ते में मोहम्मदपुर गांव में भी शराब पी लिया, जिससे तेज नशा के कारण वह गांव के बाहर जमीन पर गिर कर पड़ा रहा, जिससे रात में ही किसी समय उसकी मौत हो गई. सुबह कुछ लोगों ने उसके शव को पड़ा देख इस बारे में पुलिस को सूचना दिया. सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी त्र्यंबक नाथ दुबे, सिकन्दरपुर थाना अध्यक्ष अनिल चंद तिवारी फोर्स के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए बाद में पंचनामा कर पुलिस शव थाने ले आई.