भरौली (बलिया)। नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्लाक मुख्यालय सोहावं के सामने बाइक के धक्के से अधेड़ महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. यह घटना सोमवार के दोपहर में घटी.
जोहरा बेगम निवासी सेंदुरिया किसी काम से सोहावं जा रही थी. ब्लॉक के सामने सड़क पार करते समय भरौली की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही बाइक की चपेट में वह आ गईं. इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गईं. स्थानीय लोगो ने 108 एंबुलेंस की मदद से उन्हें नरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक स्थिति देख कर बेहतर इलाज के लिए उन्हें बलिया रेफर कर दिया.