सिकन्दरपुर (बलिया) । विद्युत उपकेंद्र के एसएसओ के साथ युवकों द्वारा की गई कथित मारपीट की घटना से कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है. पुलिस को तहरीर देकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई है.
इसे भी पढ़ें – साबरमती ट्रेन की चपेट में आया युवक
बिजली कर्मचारियों ने चेतावनी दिया है कि कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन का मार्ग अपनाया जाएगा. पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार एसएसओ उपेंद्र नाथ यादव बुधवार को ड्यूटी पर थे. उसी दौरान करीब रात 10:00 बजे बनहरा गांव निवासी चार युवक केंद्र पर पहुंच. युवक उन्हें गाली देने लगे. ऐतराज करने पर उन्होंने उपद्रव के साथ मारपीट की. साथ ही राजस्व वसूली के साढ़े बारह हजार रुपये लेकर भाग गए.
इसे भी पढ़ें – बलिया की लेटेस्ट खबरें