पूर्व मंत्री स्व जगन्नाथ चौधरी की 18वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा
सिकंदरपुर(बलिया)। स्थानीय बस स्टेशन चौराहा पर पूर्व मंत्री स्वर्गीय जगन्नाथ चौधरी की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा रविवार को आयोजित की गई. इस दौरान उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मुख्यअतिथि प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहे कि चौधरी साहब पूरे राजनीतिक जीवन में गरीबों मजदूरों किसानों की सेवा करते रहे. आज भी जनपद ही नहीं पूरा प्रदेश उनको एक आदर्श नेता के रूप में जाना व पहचाना जाता है, और उनको हमेशा याद किया जाएगा. आज भी उनके द्वारा किए गए कार्य प्रशंसा के योग्य हैं. मौजूद लोगों से उनके आदर्शों पर चलने की अपील किये. इस दौरान मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर, क्षेत्रीय विधायक संजय यादव व पूर्व मंत्री राजधारी को कार्यक्रम के आयोजक पूर्व विधायक दीनानाथ चौधरी ने अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया. इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक संजय यादव, पूर्व मंत्री राजधारी, चेयरमैन रबिन्दर वर्मा, छोटक चौधरी, आनंद मिश्रा, सतेन्द्र राजभर, अच्छेलाल यादव, मंजय राय आदि मौजूद रहे. अध्यक्षता पूर्व विधायक दीनानाथ चौधरी तथा संचालन लक्ष्मण चौधरी ने किया.