
दुबहड़ दुर्गा माता के मंदिर पर सामूहिक विवाह का आयोजन
दुबहड़ (बलिया)। क्षेत्र के दुबहड़ गांव में विजयदशमी के मौके पर गांव के दुर्गा मंदिर पर ग्रामीणों के सहयोग से दो कन्याओं का विवाह शनिवार के दिन हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न कराया गया. दुबहड़ निवासी समाजसेवी राकेश सिंह एवं उनकी पत्नी नीतू सिंह ने दोनों कन्याओं का कन्यादान करते हुए उनके सुखी जीवन एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
इस मौके पर दुबहड़ निवासी सुमन का विवाह रुस्तमपुर निवासी राकेश कुमार के साथ तथा घोड़हरा के मंजू का विवाह त्रिकालपुर सहतवार निवासी गुड्डू के साथ संपन्न हुआ. पंडित रघुनाथ दुबे ने वैदिक मंत्रोचार एवं विधि विधान के साथ विवाह को संपन्न कराते हुए वर-वधू को आशीर्वाद दिया.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
दुर्गा मंदिर पर आयोजित इस विवाह को देखने के लिए क्षेत्र के कई गांवों के लोग मौजूद रहे. कन्यादान के साथ ही दुबहर निवासी राकेश सिंह ने कन्या को विदाई में दैनिक उपयोग की समस्त वस्तुओं के साथ ही गहना डबल बेड, पंखा, वस्त्र, साइकिल, घड़ी आदि भेंट किए. इस मौके पर हरेंद्र सिंह, मुन्ना सिंह, मयंक सिंह, अंकित सिंह, चन्दन यादव, अभिषेक सिंह, बबन विद्यार्थी, पराग पांडे, नितेश पाठक, अजय अंबेडकर आदि लोग उपस्थित थे.