

बलिया। हनुमानगंज ब्लाक के मिडढ़ा गांव में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को सीडीओ संतोष कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. वहीं गोष्ठी के माध्यम से भी लोगों को मतदान के महत्व को भी समझाया.
रैली में स्कूली बच्चों ने पूरे गांव में मतदाता जागरूकता से जुड़े नारों को बोलते हुए भ्रमण किया. इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में सीडीओ ने कहा कि मतदान सबके लिए जरूरी है. बिना इस अधिकार का प्रयोग किये लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित नहीं करा सकते. ग्रामीणों से कहा कि शत प्रतिशत महिला भी मतदान करे. युवाओं को भी पूरे उत्साह के साथ मतदान करने की अपील की. इस अवसर पर प्रभारी बीएसए मोतीचन्द चैरसिया, एबीएसए हेमंत मिश्रा, ग्राम प्रधान श्वेता सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित रहे.
