बदलेगा जनेश्वर मिश्रा सेतु के एप्रोच मार्ग का नजारा, दोनों तरफ लगाए जाएंगे सजावटी पौधे

दुबहर,बलिया. जनेश्वर मिश्रा सेतु पर बने एप्रोच मार्ग का लुक बदलेगा और आने वाले दिनों में ऐसा होगा कि लोग यहां से गुजरते वक्त खुश हो जाएंगे. सेतु के दोनों तरफ वन विभाग ने सजावटी पौधे लगाने की तैयारी की है. इसकी शुरूआत शुक्रवार के दिन पौधारोपण से हुई.

मौके पर मौजूद वन दारोगा श्रीकांत भारती एवम वन रक्षक जगपति ने बताया कि एप्रोच मार्ग के दोनों तरफ लगभग पाँच हेक्टेयर में छायाकार एवम शोभाकार पौधे लगाए जाएंगे. शुभारम्भ आज वन क्षेत्राधिकारी राजू प्रसाद के देखरेख में संम्पन्न हुआ.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE